By: Khushboo Dogra

बिग बॉस में इन कंटेस्टेंट ने पढ़े प्यार के कलमे, फिर दिखाया एक दूसरे को ठेंगा

Jul 23, 2023

गौतम विज-सौंदर्या शर्मा

बिग बॉस 16 के कपल गौतम विज और सौंदर्या शर्मा ने घर में खूब रोमांस किया था। लेकिन बाहर आते ही दोनों ने एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा।

Credit: Instagram

माइश अय्यर-ईशान सहगल

बिग बॉस 15 में ही माइश अय्यरा और ईशान सहगल करीब आए थे। लेकिन घर से बाहर आते ही इन दोनों ने अपने रस्ते अलग कर लिए थे।

Credit: Instagram

प्रिंस नरूला-नोरा फतेही

प्रिंस नरूला और नोरा फतेही ने भी गेम की लिए बिग बॉस के हर में कपल बनने का फैसला किया था।

Credit: Instagram

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

बिग बॉस सीजन 8 के लव कपल करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का रिश्ता भी कुछ ही समय बाद खत्म हो गया था।

Credit: Instagram

गौहर खान और कुशाल टंडन

बिग बॉस के बाद गौहर खान और कुशाल टंडन ने कुछ साल बाद ब्रेकअप कर लिया था।

Credit: Instagram

​पुनीष शर्मा-बंदगी कालरा

पुनीष शर्मा और बंदगी एक दूसरे के करीब बिग बॉस 11 में आए थे। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की सुचना दी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीवी के इन सितारों ने लड़ाया सालों तक इश्क, फिर एक झटके में तोड़ा एक दूसरे का दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें