Jun 12, 2023

न SRK, न सलमान...इन पर था अवनीत कौर का पहला क्रश

अभिषेक गुप्ता

एक्ट्रेस अवनीत कौर "टीकू वेड्स शेरू" में नजर आएंगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिल्म में उनके अपोजिट लीड रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पंजाब के जालंधर की रहने वाली कौर कंगना रनौत की फैन हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हीं के मणिकर्णिका फिल्म प्रोडक्शन ने उन्हें यह मौका दिया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कौर के करियर की शुरुआत DID डांस लिटिल मास्टर से हुई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने इसके अलावा "डांस के सुपरस्टार्स" में भी हिस्सा लिया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू "मेरी मां" के साथ किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अवनीत कौर ने इस फिल्म में झिलमिल का पात्र निभाया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कौर का सबसे पहला क्रश इंग्लिश सिंगर हैरी स्टाइल्स पर था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​डॉन 3 से लेकर सिंघम अगेन तक की बनेगी अगली फ्रेंचाइजी, धुएं में उड़ेगी सनी पाजी की गदर 2​

ऐसी और स्टोरीज देखें