Dec 13, 2022

कभी इतनी मोटी थी अर्जुन कपूर की बहन, देखें ट्रांसफॉर्मेंशन

Lalit Kumar

2 सालों में घटाया कई किलो वजन

अंशुला कपूर ने लगभग 2 सालों के अंदर कई किलो वजन कम किया है। अंशुला ने अपनी वेट लोस जर्नी फैन्स के बीच साझा की थी।

Credit: Google

डाइट का रखती थी खास ध्यान

अंशुला कपूर ने बताया कि वो अपनी डाइट का काफी ध्यान रखती थीं और उन्होंने जंक फूड्स से एकदम परहेज कर लिया था।

Credit: Google

स्वस्थ आहार पर थीं निर्भर

अंशुला कपूर कई महीनों तक केवल हरी सब्जियां और खाने में सलाद पर निर्भर थीं।

Credit: Google

ऐसा था वर्कआउट रूटीन

अंशुला कपूर जिम में वर्कआउट के साथ-साथ हरदिन कार्डियो जरुर करती थीं।

Credit: Google

ट्रांसफॉर्मेशन से फैन्स भी हुए इम्प्रेस

अंशुला के ट्रांसफॉर्मेशन को देखने के बाद उनके लुक्स से फैन्स भी काफी इम्प्रेस हुए हैं।

Credit: Google

हर लुक में लगती हैं कमाल

वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल अंशुला कपूर हर लुक में बेहद खूबसूरत लती हैं।

Credit: Google

ऐसी है अंशुला की लव-लाइफ

अंशुला कपूर कई महीनों से फेमस स्क्रीन राइटर रोहन ठक्कर को डेट रही हैं।

Credit: Google

Thanks For Reading!

Next: रूपाली गांगुली ने अपने हाथों से सजाया है घर का हर कोना, देखें इनसाइड पिक्स

Find out More