​ये है अर्जुन कपूर के होने वाले जीजा, अंशुला ने रिश्ते पर लगाई मोहर

Priyanka Jha

Mar 27, 2023

अंशुला ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की फोटो

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग शेयर की फोटो।

Credit: instagram

अंशुला -रोहन की रोमांटिक फोटो

अंशुला ने रोहन ठक्कर के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की है। कपल पूल में रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहा है।

Credit: instagram

रोहन संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं अंशुला

अंशुला रोहन के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।

Credit: instagram

इंस्टा पर रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल

अंशुला ने रोहन के साथ अपनी कई फोटो शेयर करते हुए रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। अंशुला के पोस्ट पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं।

Credit: instagram

कौन हैं रोहन ठक्कर

रोहन ठक्कर पेशे से राइटर हैं। अंशुला अक्सर रोहन के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करती रहती हैं।

Credit: instagram

वेकेशन पर है कपल

अंशुला और रोहन इन दिनों मालदीव वेकेशन पर है। अंशुला ने अपने इंस्टा पर रोहन की कई क्यूट फोटो शेयर की हैं।

Credit: instagram

एक साल से एक- दूसरे को कर रहे हैं डेट!

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंशुला और रोहन करीब एक -दूसरे को एक साल से डेट कर रहे हैं। रोहन की कपूर खानदान से भी अच्छी बॉन्डिंग है।

Credit: instagram

बोनी कपूर की बड़ी बेटी है अंशुला

बोनी कपूर और मौना शोरी की बेटी हैं अंशुला। अंशुला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने यूजर्स को हैरान कर दिया था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: KKK Winners : अब कहां हैं खतरों के खि‍लाड़ी के 12 विनर ऐसे जी रहे हैं अपनी लाइफ

ऐसी और स्टोरीज देखें