Mar 21, 2023

दुबई हॉलिडे पर हैं Archana Gautam, फैन्स बोले- क्या चल्ला है भईया

Medha Chawla

वेकेशन पर हैं अर्चना

अर्चना गौतम, बिग बॉस 16 के बाद से अपनी सफलता और पॉपुलैरिटी एंजॉय कर रही हैं। अभिनेत्री इस समय दुबई में हैं और यहां वेकेशन एंजॉय कर रही हैं।

Credit: instagram

शेयर कीं हॉलिडे फोटोज

अच्छे प्लेसेस से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक, अर्चना गौतम हर एक पल का दुबई में आनंद ले रही हैं। एक्ट्रेस ट्रिप पर फन एक्टिवटी भी पीछे नहीं छोड़ रही हैं।

Credit: instagram

दुबई कर रहीं एक्सप्लोर

अभिनेत्री ने न केवल बुर्ज खलीफा बल्कि दुबई के बीच लोकेशन पर भी खूबसूरत व्यू का आनंद लेती नजर आईं।

Credit: instagram

बोल्ड लुक से छाईं अर्चना

अर्चना ने हॉलिडे की नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह एक साटन ग्रीन को-ऑर्डिन सेट में स्टनिंग लग रही हैं।

Credit: instagram

दुबई की मस्ती

अर्चना गौतम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ रील भी पोस्ट की है। जिसे उन्होंने 'दुबई की मस्ती' कैप्शन दिया है।

Credit: instagram

खुश हुए अर्चना के फैन्स

अर्चना की हॉलिडे फोटोज देख फैन्स भी खुश हो गए हैं। सभी कमेंट्स सेक्शन में उनसे पूछ रहे हैं- 'क्या चल्ला है भईया??'

Credit: instagram

दुबई में मिला अवॉर्ड

अर्चना, अवॉर्ड लेने के लिए दुबई गई थीं। अभिनेत्री ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी थी। वीडियो में पुरस्कार लेते वक्त एक्ट्रेस मुस्कुराती दिखीं थीं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: रानी ने इन 7 फिल्मों को मारी थी लात, वरना होती No.1 स्टार