Apr 23, 2024

Anupamaa Mega Twist: अनुपमा को गले लगाएगी आद्या, वनराज के कारण घर से भागेगी डिंपल

ashna malik

अनुपमा को गले लगाएगी आध्या

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि आद्या नींद में गिरने वाली होगी, लेकिन अनुपमा उसे बचा लेगी। ऐसे में आद्या उसे गले लगा लेगी, जिससे अनुपमा भी खूब प्यार लुटाएगी।​

Credit: instagram

अनुपमा पर कीचड़ उछालेगा वनराज

​वनराज सबके सामने अनुपमा पर कीचड़ उछालेगा और कहेगा कि वो चाहती ही नहीं थी कि शादी हो। मैं उस औरत को 32 साल से जानता हूं और वो खुश होगी इन सबसे।​

Credit: instagram

वनराज को खरी-खोटी सुनाएंगे बापूजी

​वनराज के मुंह से अनुपमा की बुराई सुनकर बापूजी का गुस्सा चढ़ जाता है। वह वनराज को डांटते हुए कहते हैं कि तू उसे जानता नहीं, बल्कि सिर्फ पहचानता है।​

Credit: instagram

मानसिक तनाव से गुजरेगी अनुपमा

​अनुपमा के दिमाग में आद्या, अनुज और परी की बातें गूंजेंगी। वह अपने अतीत में हुई चीजों से भी परेशान होगी। साथ ही उसे बार-बार श्रुति की याद आएगी।​

Credit: instagram

श्रुति को आएगा होश

​अनुज को अस्पताल से फोन आता है। ऐसे में वह आद्या के साथ भागकर अस्पताल जाता है, जहां उसे पता चलता है कि श्रुति को होश आ चुका है।​

Credit: instagram

डिंपल के लिए लड़का ढूंढेगा वनराज

​वनराज अपने घर पर प्रतीक को बुलाएगा और डिंपल से उसकी मुलाकात कराएगा। तभी काव्या उसकी चोरी पकड़ लेगी और परिवार के सामने भंडा फोड़ देगी कि वह डिंपल की शादी प्रतीक से कराने वाला है।​

Credit: instagram

घर से भागेगी डिंपल

​मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वनराज के धोखे के बाद डिंपल घर से भाग जाएगी। लेकिन इस बात के लिए भी वनराज अनुपमा को ही जिम्मेदार ठहराएगा।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राम भक्त हनुमान का किरदार निभा चुके हैं ये सेलेब्स, लोग आज भी करते हैं याद

ऐसी और स्टोरीज देखें