Sep 20, 2023

Bigg Boss 17 के शुरू होते ही इन 9 TV शो को लगेगा तगड़ा चूना, TRP में बैठेगा भट्टा

ashna malik

अनुपमा

​'बिग बॉस 17' के शुरू होने के बाद अनुपमा की टीआरपी पर तगड़ा असर पड़ेगा। शो 10 बजे स्टार प्लस पर आता है। वहीं 'बिग बॉस 17' भी 9:30 से 10:00 बजे तक ही टेलीकास्ट होगा।​

Credit: instagram

गुम है किसी के प्यार में

​'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी पहले ही काफी कम है। वहीं 'बिग बॉस 17' के शुरू होने के बाद 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी पर और असर पड़ेगा।​

Credit: instagram

शिव शक्ति: तप त्याग तांडव

​'बिग बॉस 17' के कारण 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' का वक्त भी मेकर्स को बदलना पड़ सकता है। बता दें कि पहले के मुकाबले शो की टीआरपी काफी गिर गई है।​

Credit: instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दिन भी इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं। 'बिग बॉस 17' के शुरू होने के बाद शो की टीआरपी और भी नीचे जा सकती है।

Credit: instagram

ये है चाहतें

​'बिग बॉस 17' की टाइमिंग के कारण दर्शक 'ये है चाहतें' से हटकर सलमान खान के शो की ओर आ सकते हैं। ऐसे में 'ये है चाहतें' की टीआरपी भी गिर सकती है।​

Credit: instagram

कुंडली भाग्य

​'बिग बॉस 17' के शुरू होते ही 'कुंडली भाग्य' की टीआरपी पर भी गाज गिरेगी। शो 9:30 बजे जीटीवी पर आता है और इसी दौरान 'बिग बॉस 17' भी शुरू होगा।​

Credit: instagram

रब से है दुआ

​'रब से है दुआ' जीटीवी पर 10:30 बजे रात में आता है। इसी दौरान 'बिग बॉस 17' भी टेलीकास्ट होगा, जिसका तगड़ा असर 'रब से है दुआ' पर पड़ेगा।​

Credit: instagram

कुमकुम भाग्य

​'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी पहले के मुकाबले बहुत कम है। वहीं अब शो में लीप आने वाला है। लेकिन 'बिग बॉस 17' के बाद शो की टीआरपी और गिर सकती है।​

Credit: instagram

कुमकुम भाग्य

​'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी पहले के मुकाबले बहुत कम है। वहीं अब शो में लीप आने वाला है। लेकिन 'बिग बॉस 17' के बाद शो की टीआरपी और गिर सकती है।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Parineeti Chopra के जेठ बनेंगे ये AAP नेता, मुंहदिखाई में देंगे करोड़ों के तोहफे

ऐसी और स्टोरीज देखें