Anupamaa Spoiler: दूसरी पाखी बन बदतमीजी करेगी छोटी अनु, वनराज का भूत बनाएगी अनुपमा
ashna malik
अनुपमा के खिलाफ साजिश करेंगी गुरुमां
अनुपमा बरखा और गुरुमां को घर से निकालने की चेतावनी देती है। इसपर गुरुमां भी ठान लेती है कि वह अनुपमा को बाहर का रास्ता दिखाकर रहेंगी और अनुज की जिंदगी से भी निकाल फेकेगी।
Credit: instagram
डिंपल पर नजर रखेगा वनराज
'अनुपमा' में डिंपल के कहने पर वनराज उसे उसकी सहेली के घर तो पहुंचा देता है। लेकिन बाहर खड़े रहकर नजर रखता है। वह डांस अकेडमी में भी फोन करता है।
Credit: instagram
अनुपमा को भाव नहीं देगी छोटी
अनुपमा छोटी से बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन वह उसकी तरफ देखेगी भी नहीं। यहां तक कि पीटीएम में भी छोटी केवल अनुज को ही आने के लिए कहेगी और अनुपमा का नाम सुन भड़क जाएगी।
Credit: instagram
डिंपल को टीटू के साथ पकड़ेगी पाखी
डिंपल समर का सपना पूरा करने के लिए टीटू के साथ इवेंट में चली जाएगी। लेकिन पाखी वहां उसे देख लेगी ौर सारी बातें वनराज को बता देगी।
Credit: instagram
डिंपल को कैरेक्टरलेस कहेगी पाखी
'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी वनराज को वहां लेकर आएगी। वह अपने बाप के सामने डिंपल के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालेगी और कहेगी, "तुम्हें अपने बॉयफ्रेंड से मिलना था तो किसी रूम में चली जाती, यहां क्यों आई।"
Credit: instagram
टीटू पर हाथ उठाएगा वनराज
पाखी की बात सुनकर टीटू उसपर चिल्ला पड़ेगा। ऐसे में वनराज छूटते ही टीटू को थप्पड़ मारेगा और कहेगा, तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी बेटी से ऐसे बात करने की। तभी वहां अनुपमा आ जाएगी।
Credit: instagram
अनुपमा वनराज पर चिल्लाएगी कि पाखी की हिम्मत कैसे हुई अपनी भाभी से घिनौनी बातें करने की। वनराज उससे शाह हाउस के मामलों से दूर रहने के लिए कहेगा। इसपर अनुपमा उसे भी फटकारेगी।