Anupamaa: मेकर्स की इन हरकतों ने लगाई 'अनुपमा' को चपत, TRP में भी बैठ गया भट्टा

Ashna Malik

Oct 19, 2023

समर की मौत

'अनुपमा' के गिरने की सबसे बड़ी वजह समर की मौत है। दर्शक बिल्कुल नहीं चाहते थे कि समर की मौत हो, लेकिन मेकर्स ने जानबूझकर कहानी को उल्झाया।

Credit: instagram

शाह हाउस में फंसी अनुपमा

समर की मौत के बाद एक बार फिर से अनुपमा शाह परिवार में फंसकर रह गई है। वह अपने परिवार पर ध्यान ही नहीं दे पा रही।

Credit: instagram

मेकर्स बना रहे हैं वनराज को हीरो

दर्शकों का मानना है कि मेकर्स 'अनुपमा' में वनराज को हीरो बना रहे हैं जो कि उन्हें जरा भी पसंद नहीं आ रहा।

Credit: instagram

अनुज को बनाया साइड एक्टर

'अनुपमा' में अब मेकर्स अनुज को जरा भी भाव नहीं दे रहे हैं। वह केवल साइड कैरेक्टर बनकर रह गया है। इस बात के लिए दर्शकों ने मेकर्स को फटकार भी लगाई।

Credit: instagram

अनुज-अनुपमा को किया दूर

'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा का साथ बिल्कुल ना के बराबर हो गया है। जबकि दर्शक उन्हें साथ में देखने के लिए तरस रहे हैं।

Credit: instagram

अनुपमा में आ रहे हैं बेवजह के मोड़

'अनुपमा' में अब मेकर्स बेवजह के मोड़ ला रहे हैं। जहां एक तरफ उन्होंने सोनू का एंगल चलाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर यह भी दिखा रहे हैं कि पाखी मां नहीं बन सकती। इससे इतर किंजल ने भी घर छोड़ने का फैसला कर लिया है।

Credit: instagram

छोटी अनु को मेकर्स ने किया नजरअंदाज

'अनुपमा' में हर किरदार को भाव मिल रहा है। लेकिन छोटी अनु को इकदम ही नजरअंदाज कर दिया गया है। जबकि लोग अनुपमा को उसके साथ देखना चाहते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जमाने से छुपकर रहती हैं इन सुपरस्टार की बीवियां, एक झलक के लिए तरस जाते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें