प्रियंका झा
Aug 5, 2023
अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। एक तरफ अनुपमा मालती देवी को सबक सिखाएगी। तो दूसरी तरफ परिवार के बिखरते रिश्ते को संभालेगी।
Credit: instagram
अनुपमा को एक तरफ जहां अंकुश पर गुस्सा आता है। दूसरी तरफ उसे बरखा और रोमिल की चिंता होती है।
Credit: instagram
वनराज अनुपमा से अपना दर्द बांटता है। अनुपमा उसे समझाती हैं कि इन सब में बच्चे की कोई गलती नहीं हैं।
Credit: instagram
मालती देवी और अनुपमा के बीच में कोल्ड वार छिड़ेगी। अनुपमा मालती को सबक सिखाने का फैसला करती हैं।
Credit: instagram
अनुपमा और वनराज को देर रात में साथ देखकर अनुज को जलन महसूस होती है। उसे लगता है कि अनुपमा उससे कुछ छिपा रही है।
Credit: instagram
काव्या अनुपमा को कॉल करके बताती हैं कि वनराज ने उससे कोई बात नहीं की। वो कहती हैं कि मुझे वनराज की चिंता हो रही हैं। अनुपमा काव्या को संभालती है।
Credit: instagram
पाखी अधिक से कहती हैं कि वो उसे इस रिश्ते को बचाने के लिए दोबारा मौका देगी। क्या दोनों एक बार फिर नई शुरुआत करेंगे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स