Jul 18, 2024

​अनुपमा का भट्टा बिठाएंगी राजन शाही की ये 7 गलतियाँ, TRP से धोना पड़ेगा हाथ

Khushboo Dogra

अनुपमा को बनाया लाचार

लीप के बाद अनुपमा को गरीब बना दिया है और ऐसे में वह एक आशा भवन के नाम पर वृद्ध आश्रम चला रही है।

Credit: Instagram

अनुपमा-अनुज की जुदाई

सीरियल में फिर एक बार अनुज और अनुपमा का अधूरा मिलन दिखाया गया है।

Credit: Instagram

शाह हाउस को दी लाइम्लाइट

दर्शकों का मानना है की शाह हाउस को फिर के बार मेकर्स ने सुप्रीम बना दिया है कहानी में।

Credit: Instagram

वनराज को बनाया हीरो

हर लीप या कहानी बदलने के बाद वनराज को अमीर दिखाया जा रहा है, जिससे दर्शक खुश नहीं हैं।

Credit: Instagram

अनुपमा में लीप

दर्शकों को इन दिनों अनुपमा की लीप के बाद वाली कहानी कुछ ज्यादा पसंद नहीं आ रही है।

Credit: Instagram

अनुज को बनाया पागल

गौरव खन्ना के किरदार अनुज को मेकर्स ने पागल बना दिया है। ऐसे में फैंस को यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन हसीनाओं संग जुड़ा Shubhman Gill का नाम, शाहरुख की बिटिया भी हार बैठी थी दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें