Anupama Spoiler: वनराज के सहारे को लात मारेगी अनुपमा
टाइम्स नाउ नवभारत
वनराज देगा अनुपमा को सहारा
वनराज अनुपमा को अकेला देख उसे सहारा देने की कोशिश करेगा लेकिन अनुपमा उसके साथ के लिए मना कर देगी।
Credit: social-media
काव्या जलकर हुई राख
अनुपमा और वनराज की बातें सुनकर काव्या जलकर राख हो जाएगी। वह वनराज से नफरत करने लगेगी ।
Credit: social-media
बरखा करेगी अनुज को फोन
वहीं बरखा अनुज को फोन करेगी और अनुपमा के खिलाफ कान भरने की कोशिश करेगी। बरखा अनुज को कहेगी कि अनुपमा ने सामान लेने से मना कर दिया है। कांताबेन ने बरखा को धक्के मारकर बाहर कर दिया ।
Credit: social-media
अनुपमा की याद में तड़पेगा अनुज
तबीयत खराब होने पर अनुज को अनुपमा की याद आएगी। वह अनुपमा की याद में तड़प उठेगा ।
Credit: social-media
शाह परिवार के खिलाफ कान भरेगी डिंपी
शो में आगे डिंपल समर के कान भरेगी। डिंपी समर को कहेगी कि हमें अनुज सर का लोन जल्द से जल्द चुकाना होगा नहीं तो वह परिवार हमें घर से बाहर निकाल देगा ।
Credit: social-media
अनुपमा से मिलने पहुंचा अनुज
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा से मिलने के लिए बेताब है। वह बस एक बार अनुपमा को देखना चाहता है। अनुज अनुपमा से मिलने उसके घर चला जाएगा ।
Credit: social-media
किंजल को मिलेगा दूसरी अनुपमा का टैग
किंजल के बदलते व्यवहार को देखकर शाह परिवार किजंल को दूसरी अनुपमा बनने का टैगा देगा।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बिना शादी रचाए प्रेग्नेंट हुईं ये बॉलीवुड हसीनाएं, जमाने में हुई थू-थू