​ANUPAMA TWIST : अनुज को दिल से निकाल देगी अनुपमा, लेगी इतना बड़ा फैसला​

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 25, 2023

​अनुज को होगा किए पर पछतावा​

अनुज को अपने किए पर पछतावा होगा। वह अंकुश को कहता है कि उसके जीवन में बस अनुपमा और छोटी ही हैं। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

Credit: star-plus

​अंकुश करेगा मदद​

​शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि किस तरह अंकुश अनुज को समझाता है कि वह अनुपमा के पास जाए और अपने मन की सारी बात उसे बता दें।​

Credit: star-plus

​अनुपमा पहुंची ऑफिस ​

​वहीं अनुपमा ऑफिस पहुंच जाती है, जहां बरखा पहले ही बाहर फाइल लेकर खड़ी होती है। वह अनुपमा को जल्दी से साइन करने को कहती है।​

Credit: star-plus

ढूंढती अनुपमा की नजर​

​अनुपमा ऑफिस पहुंचने पर अनुज को ढूंढने लगती है। बरखा कहती है कि अनुज अपना काम कर चुका वो यहां से चला गया। ​

Credit: star-plus

​बरखा को जवाब देगी अनुपमा​

अनुपमा बरखा को जवाब देगी कि मैं अभी भी इस ऑफिस की बॉस हूं, जो मेरे मन में आएगा वही फैसला लूंगी।​

Credit: star-plus

दिल से निकाल देगी अनुपमा​

अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहती है। वह फैसला लेगी और अनुज को अपने दिल दिमाग से निकाल देगी और नए जीवन की शुरुआत करेगी।​

Credit: star-plus

अनुज-अनुपमा हुए एक

अकुंश अनुपमा और अनुज को एक करना चाहता है। वह दोनों को मिलाने में मदद करेगा। ​

Credit: star-plus

डिंपी की पहुंची शाह हाउस

​दूसरी तरफ डिंपी की पंजाबी फैमिली शाह हाउस पहुंच जाती है। जिसे देखकर बा परेशान हो जाएगी। ​

Credit: star-plus

​बा लेगी अनुपमा की मदद ​

बा डिंपी और समर की शादी को रोकने के लिए अनुपमा की मदद चाहती है। लेकिन अनुपमा इस मामले में पड़ने से मना कर देती है।

Credit: star-plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: KKBKKJ ने 2023 की TOP 10 वीकेंड ओपनर्स में मारी एंट्री, पठान से रही पीछे

ऐसी और स्टोरीज देखें