टाइम्स नाउ नवभारत
Apr 25, 2023
अनुज को अपने किए पर पछतावा होगा। वह अंकुश को कहता है कि उसके जीवन में बस अनुपमा और छोटी ही हैं। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।
Credit: star-plus
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि किस तरह अंकुश अनुज को समझाता है कि वह अनुपमा के पास जाए और अपने मन की सारी बात उसे बता दें।
Credit: star-plus
वहीं अनुपमा ऑफिस पहुंच जाती है, जहां बरखा पहले ही बाहर फाइल लेकर खड़ी होती है। वह अनुपमा को जल्दी से साइन करने को कहती है।
Credit: star-plus
अनुपमा ऑफिस पहुंचने पर अनुज को ढूंढने लगती है। बरखा कहती है कि अनुज अपना काम कर चुका वो यहां से चला गया।
Credit: star-plus
अनुपमा बरखा को जवाब देगी कि मैं अभी भी इस ऑफिस की बॉस हूं, जो मेरे मन में आएगा वही फैसला लूंगी।
Credit: star-plus
अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहती है। वह फैसला लेगी और अनुज को अपने दिल दिमाग से निकाल देगी और नए जीवन की शुरुआत करेगी।
Credit: star-plus
अकुंश अनुपमा और अनुज को एक करना चाहता है। वह दोनों को मिलाने में मदद करेगा।
Credit: star-plus
दूसरी तरफ डिंपी की पंजाबी फैमिली शाह हाउस पहुंच जाती है। जिसे देखकर बा परेशान हो जाएगी।
Credit: star-plus
बा डिंपी और समर की शादी को रोकने के लिए अनुपमा की मदद चाहती है। लेकिन अनुपमा इस मामले में पड़ने से मना कर देती है।
Credit: star-plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स