ANUPAMA 7 TWIST : काव्या का सच जानकर वनराज के उड़े होश, अनुपमा ने रखी ये शर्त

archana vashisht

Aug 2, 2023

घर में है खुशी

काव्या की गोद भराई के माहौल में घर में ख़ुशियां आई हुई है। हर कोई नए बेबी के आने का इंतजार कर रहा है।

Credit: Star-Plus

काव्या का पता चला राज

वनराज काव्या और अनुपमा की बातें सुन लेता है उसे पता चल जाता है कि काव्या के पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है।

Credit: Star-Plus

टूट जाएगा वनराज

सच जानकर वनराज का दिल टूट जाएगा वह गाड़ी में जानकर रोने लगेगा।

Credit: Star-Plus

अनुपमा ने समझाया

वनराज को रोता देख अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है। वह कहती है कि ये फैसला अब तुम दोनों को लेना है इसलिए सोच समझकर करना जो भी करना।

Credit: Star-Plus

अनुज देगा हौसला

बा अनुज से कहती है कि अपनी औलाद की तो बात ही कुछ और होती है, तभी अनुज कहता है कि छोटी में अपनी औलाद ही है इसमें कोई भेदभाव नहीं है। यह सुन अनुपमा बहुत खुश होगी।

Credit: Star-Plus

अनुपमा ने रखी शर्त

अनुपमा काव्या को कहती है कि मैं तुम्हारा साथ तभी दे सकती हूं जब तुम वनराज को सब सच बता दोगी।

Credit: Star-Plus

पाखी लेगी बदला

पाखी अधिक के थप्पड़ का बदला लेगी वह उसका सच सामने लाने की साजिश करेगी।

Credit: Star-Plus

अंकुश का बेटा

शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है वह अंकुश का नाजायज बेटा बनकर आएगा। जिसे देख बरखा भड़क जाएगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सपने में भी नहीं सोचा था 300 करोड़ कमाएंगी ये फिल्में, अचानक हुआ चमत्कार

ऐसी और स्टोरीज देखें