archana vashisht
Aug 2, 2023
काव्या की गोद भराई के माहौल में घर में ख़ुशियां आई हुई है। हर कोई नए बेबी के आने का इंतजार कर रहा है।
Credit: Star-Plus
वनराज काव्या और अनुपमा की बातें सुन लेता है उसे पता चल जाता है कि काव्या के पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है।
Credit: Star-Plus
सच जानकर वनराज का दिल टूट जाएगा वह गाड़ी में जानकर रोने लगेगा।
Credit: Star-Plus
वनराज को रोता देख अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है। वह कहती है कि ये फैसला अब तुम दोनों को लेना है इसलिए सोच समझकर करना जो भी करना।
Credit: Star-Plus
बा अनुज से कहती है कि अपनी औलाद की तो बात ही कुछ और होती है, तभी अनुज कहता है कि छोटी में अपनी औलाद ही है इसमें कोई भेदभाव नहीं है। यह सुन अनुपमा बहुत खुश होगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा काव्या को कहती है कि मैं तुम्हारा साथ तभी दे सकती हूं जब तुम वनराज को सब सच बता दोगी।
Credit: Star-Plus
पाखी अधिक के थप्पड़ का बदला लेगी वह उसका सच सामने लाने की साजिश करेगी।
Credit: Star-Plus
शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है वह अंकुश का नाजायज बेटा बनकर आएगा। जिसे देख बरखा भड़क जाएगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स