Jul 5, 2023

BY: टाइम्स नाउ नवभारत

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा की उड़ान में रोड़ा बनेगी माया की मौत

माया की होगी मौत

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है की अनुपमा के लिए माया ट्रक के सामने आकर जान दे देगी।

Credit: Instagram

बरखा खेलेगी खेल

आने वाली कहानी में बरखा अनुपमा को कपाड़िया हाउस से दूर रखने के लिए चालें चलेगी।

Credit: Instagram

अनुपमा नहीं जाएगी अमेरिका

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा अमेरिका नहीं जाएगी, उसे छोटी अनु के लिए ये कुर्बानी देनी होगी।

Credit: Instagram

अनुज-अनुपमा होंगे दूर

बताया जा रहा है की माया की मौत का फायदा उठाकर बरखा अनुपमा अनुज को अलग कर देगी।

Credit: Instagram

डिंपी करेगी शाह परिवार को परेशान

सीरियल में डिंपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी और शाह परिवार को परेशान करेगी।

Credit: Instagram

अधिक करेगा पाखी का जीना दुश्वार

पाखी से तंग आकर अधिक उसे खूब तंग और मारपीट करेगा।

Credit: Times Now Digital

छोटी अनु तोड़ेगी अनुपमा का सपना

अनुपमा के एक प्रोमो में दिखाया गया है की छोटी अनु अनुपमा से वापिस आने का वादा लेती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​हॉटनेस की दुकान है मनीषा रानी, फिगर देख खुली रह जाएगी आँखे​

ऐसी और स्टोरीज देखें