Jul 15, 2023
सीरियल में दिखाया गया है की छोटी अनु के कारण अनुपमा अमेरिका नहीं जाएगी।
Credit: Instagram
अमेरिका ना जाने के कारण गुरु मां अनुपमा से बदला लेगी।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की गुरु मां अनुपमा की जिंदगी में मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर देगी।
पाखी अधिक और बरखा की असलियत सामने लाएगी जिसके बाद अधिक उसे टॉचर्र करेगा।
बिजनेस के कारण बरखा अनुज और अनुपमा को एक दूजे से दूर कर देगी।
बरखा छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी, ताकि वो उससे नफरत करने लगे।
सीरियल के आने वाले सीरियल में छोटी अनु शाह हाउस से मुंबई भाग जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स