Jul 8, 2023
सीरियल के करेंट ट्रैक के चलते दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं की अनुपमा माया की मौत के कारण अमेरिका नहीं जाएगी।
Credit: Instagram
छोटी अनु को पता चलेगा की माया की मौत का कारण अनुपमा वो उसे जेल पहुंचा देगी।
बरखा अनुपमा को कपाड़िया हाउस से दूर रखने के लिए छोटी अनु के गुस्सा का इस्तमाल करेगी।
अनुज छोटी अनु के चलते अनुपमा का साथ एक बार फिर छोड़ देगा।
अमेरिका ना जाने को लेकर मालती देवी भी अनुपमा का जीना दुश्वार कर देगी।
अनुपमा को इन मुसीबत से बाहर निकालने के लिए वनराज और काव्या उसकी मदद करेंगे।
बताया जा रहा है कि डिंपी की बतमीजी के कारण उसका और समर का रिश्ता टूट जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स