Jun 6, 2023
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की डिंपी आने वाले समय में शाह हाउस के सदस्यों का जीना दुश्वार कर देगी।
Credit: Instagram
सीरियल में आगे पता चलेगा की मालती देवी अनुज की मां होगी। अनुज गुरु मां का नाजयज बेटा होगा।
मालती देवी अनुज की मां बन अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी को ठीक करेगी।
पाखी मुंबई जा कर माया की झूठी बीमारी का पर्दाफाश करेगी।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की वनराज काव्या के बच्चे का बाप नहीं होगा।
अनुपमा को अनुज और मालती के रिश्ते की सचाई पता लगते ही उन्हें एक कराएगी।
जल्द ही शो में दिखाया जाएगा की अनुपमा अनुज के चलते अमेरिका नहीं जाएगी।
सीरियल में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होगा। आगे आने वाले एपिसोड में किंजल पारितोष को तलाक दे देगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स