Jul 29, 2023
मालती देवी का अतीत बिलकुल ही अनुपमा जैसा है, कैसे उसके सपने के बीच में वनराज कांटा बना था।
Credit: Instagram
अतीत में मालती देवी ने अपने सपनो के लिए परिवार को लात मार दी थी।
आगे दिखाया जाएगा की अधिक पाखी के साथ घरेलू हिंसा करेगा।
वनराज के सामने आया सच
सीरियल में एक सीन दिखाया गया की बच्चे का नाम 'अ' से रखने को कहा गया था। ऐसे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं की वो बच्चा अनुज है।
पाखी के साथ मार पीट करने के बाद अनुपमा अधिक को अपना रौद्र रूप दिखाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स