Aug 10, 2023
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की मालती देवी समर और डिंपी से कार और कॉन्ट्रैक्ट वापिस मांग लेगी।
Credit: Instagram
डिंपी गुस्से में अनुपमा को उल्टा सीधा बोलेगी और बतमीजी करने लगेगी।
समर अनुपमा को दोषी देते हुए कहेगा की आपकी वजह से मैं और डिंपी बर्बाद हो गए हैं।
रोमिल के खराब बर्ताव से अनुज उसको फटकार लगाते हुए कहेगा कि घर के नियम मानने पढ़ेंगे।
रोमिल अनुज से बतमीजी करते हुए कहेगा कि मेरी जिम्मेदारी अंकुश ने उठाई है आप शांत रहे।
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की डिंपी को अनुपमा कसकर उसकी बतमीजियों के लिए चांटा मारेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स