Aug 10, 2023

Anupama Twist: अनुपमा के लिए जहर उगलेगी डिंपी, रोमिल का घमड़ तोड़ेगा अनुज

Khushboo Dogra

समर-डिंपी के हाथ से गई नौकरी

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की मालती देवी समर और डिंपी से कार और कॉन्ट्रैक्ट वापिस मांग लेगी।

Credit: Instagram

डिंपी करेगी अनुपमा से बतमीजी

डिंपी गुस्से में अनुपमा को उल्टा सीधा बोलेगी और बतमीजी करने लगेगी।

Credit: Instagram

अनुपमा पर इल्जाम लगाएगा समर

समर अनुपमा को दोषी देते हुए कहेगा की आपकी वजह से मैं और डिंपी बर्बाद हो गए हैं।

Credit: Instagram

रोमिल को फटकार लगाएगा अनुज

रोमिल के खराब बर्ताव से अनुज उसको फटकार लगाते हुए कहेगा कि घर के नियम मानने पढ़ेंगे।

Credit: Instagram

अनुज के साथ बतमीजी करेगा रोमिल

रोमिल अनुज से बतमीजी करते हुए कहेगा कि मेरी जिम्मेदारी अंकुश ने उठाई है आप शांत रहे।

Credit: Instagram

डिंपी को सीधा करेगी अनुपमा

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की डिंपी को अनुपमा कसकर उसकी बतमीजियों के लिए चांटा मारेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Top 7 TV Shows Twist: मालती देवी को औकात दिखाएगी अनुपमा, ईशान को गले लगाएगी सवि

ऐसी और स्टोरीज देखें