Anupama Twist 7 April: अनुपमा से बच्चों को दूर करने की साजिश करेगा वनराज, माया करेगी मदद​

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 7, 2023

​अनुपमा की नई शुरुआत​

लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है। अनुपमा फिर से डांस एकेडमी शुरू करने वाली है।

Credit: Anupamaa

​बच्चे करेंगे सपोर्ट​

अनुपमा की नई शुरुआत में उसके बच्चे और बहु अनुपमा को सपोर्ट करेंगे और अनुपमा को मोटिवेट करेंगे।

Credit: Anupamaa

​वनराज और माया का जाल ​

वनराज माया के साथ मिलकर अनुज और अनुपमा का रिश्ता तोड़ना चाहता है। वह माया के साथ मिलकर नई चाल चलने वाला है।

Credit: Anupamaa

वीडियो रिकॉर्ड करेगा वनराज

वनराज अनुपमा के डांस की वीडियो रिकॉर्ड करेगा और उसे माया की मदद से अनुज को भेज देगा। वनराज अनुज को यह दिखाना चाहता है कि अनुपमा उसके बिना खुश है।

Credit: Anupamaa

​वनराज अनुपमा की नजदीकी​

​वहीं वनराज अपनी चालाकी से अनुपमा के साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करेगा। ​

Credit: Anupamaa

​काव्‍या को करेगा दूर ​

वनराज काव्‍या को दूर कर अनुपमा के करीब जाना चाहता है इसके लिए वह काव्‍या को रिश्ते में छूट देने की बात कहेगा।

Credit: Anupamaa

​माया करेगी अनुज को गुमराह​

वहीं माया भी अनुज के दिल से अनुपमा को निकालना चाहती है। वह अनुपमा के बारे में झूठ बोलकर अनुज को गुमराह करेगी।

Credit: Anupamaa

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM Spoiler 7th April: सई रचाएगी नकली शादी, करेगी सत्या के साथ डील