Jul 3, 2023

Anupama 7 Twist: अनुपमा के पैर पड़ेगी माया, ट्रक के आगे देगी जान

टाइम्स नाउ नवभारत

माया देखेगी सपना

माया सपना देखेगी वो अनुपमा को गाड़ी से टक्कर मार देती है।

Credit: Instagram

माया करेगी तोड़ फोड़

माया बावली हो कर कमरे में तोड़-फोड़ करना शुरू कर देगी।

Credit: Instagram

कपाड़िया हाउस वापिस जाएगी अनुपमा

अनुपमा माया को समझाने के लिए वापिस कपाड़िया हाउस चली जाती है।

Credit: Instagram

अनुपमा देगी माया को ज्ञान

अनुपमा माया को समझाती है कि अगर तुम अनुज से प्यार करती हो तो उसके दुख भी तो देखो। तुम्हारी वजह से छोटी अनु अच्छे स्कूल नहीं जा पा रही है।

Credit: Instagram

माया मांगेगी माफी

अनुपमा की बातें सुन माया को अपनी गलतियों का एहसास होता है और अनुपमा के पैर में गिरकर माफी मांगती है।

Credit: Instagram

शाह हाउस में बढ़ेगी चिंता

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की कपाड़िया हाउस में हुए हंगामे के चलते शाह हाउस में अनुपमा को लेकर टेंशन बढ़ जाएगी।

Credit: Instagram

अनुपमा के चलते माया की होगी

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाएगा की अनुपमा को बचाने के लिए माया ट्रक के आगे आकर जान दे देती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कॉलेज ड्रॉपआउट हैं दिशा पाटनी, स्लिम बॉडी के पीछे यह है राज!

ऐसी और स्टोरीज देखें