Jul 3, 2023
माया सपना देखेगी वो अनुपमा को गाड़ी से टक्कर मार देती है।
Credit: Instagram
माया बावली हो कर कमरे में तोड़-फोड़ करना शुरू कर देगी।
अनुपमा माया को समझाने के लिए वापिस कपाड़िया हाउस चली जाती है।
अनुपमा माया को समझाती है कि अगर तुम अनुज से प्यार करती हो तो उसके दुख भी तो देखो। तुम्हारी वजह से छोटी अनु अच्छे स्कूल नहीं जा पा रही है।
अनुपमा की बातें सुन माया को अपनी गलतियों का एहसास होता है और अनुपमा के पैर में गिरकर माफी मांगती है।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की कपाड़िया हाउस में हुए हंगामे के चलते शाह हाउस में अनुपमा को लेकर टेंशन बढ़ जाएगी।
सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाएगा की अनुपमा को बचाने के लिए माया ट्रक के आगे आकर जान दे देती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स