Jul 1, 2024

लीप के बाद इन TV सीरियल की गर्दन पर तलवार रखेगा GHKKPM, TRP के खातिर रचेगा षड़यंत्र

Khushboo Dogra

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

टीआरपी में लीप के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग के पैरों तले रौंदा गया।

Credit: Instagram

अनुपमा

इस बार टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को टक्कर देते हुए गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग एक जैसी 2.3 आई।

Credit: Instagram

झनक

सीरियल गुम है किसी के प्यार में की बढ़ती रेटिंग ने झनक को टीआरपी लिस्ट में छूमंतर कर दिया है।

Credit: Instagram

कुंडली भाग्य

सीरियल कुंडली भाग्य को गुम है किसी के प्यार में ने टीआरपी लिस्ट से गायब कर दिया है।

Credit: Instagram

परिणिती

कलर्स टीवी के सीरियल परिणिती भी लीप के बाद गुम है किसी के प्यार में को टक्कर नहीं दे पा रहा है।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स ट्विस्ट और टर्न्स लाने के बाद भी गुम है किसी के प्यार में को टक्कर नहीं दे पा रहा है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: चंद दिनों में ही 500 करोड़ी हुई कल्कि 2898 एडी, इन फिल्मों ने भी उड़ाया गर्दा

Find out More