Sep 24, 2024

​बिग बॉस 18 शुरू होते ही TRP के लिए तरसेंगे ये 7 सीरियल, अनुपमा का भी बैठेगा भट्टा​

Khushboo Dogra

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इन दिनों सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी काफी मजेदार हो रही है लेकिन सलमान का शो शुरू होते ही यह भी टीआरपी लिस्ट में नीचे आ जाएगा।

Credit: Instagram

अनुपमा

टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाला सीरियल अनुपमा भी बिग बॉस 18 की आंधी में गुम हो जाएगा।

Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

बिग बॉस 18 शुरू होने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी भी गिर जाएगी।

Credit: Instagram

झनक

हिबा नवाब स्टारर सीरियल झनक भी बिग बॉस 18 के कारण टीआरपी लिस्ट से हट जाएगा।

Credit: Instagram

कुंडली भाग्य

6 अक्टूबर के बाद कुंडली भाग्य का भी टीआरपी से नामों-निशान हट जाएगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​JHANAK 24 Sept : अनिरुद्ध के प्यार को पैरों तले कुचल देगी झनक, अरशी का रोकर हुआ बुरा हाल​

ऐसी और स्टोरीज देखें