​अनुपमा की जिंदगी में तूफान लाएंगे ये 3 लोग, अनुज का प्यार रह जाएगा अधूरा

प्रियंका झा

May 5, 2023

अनुपमा में होगी नई एंट्री

मेकर्स अनुपमा में लीप लेकर आने वाले हैं। लीप के आने के बाद शो की कहानी बदल जाएगी। शो में जल्द 3 नई एंट्री होने वाली हैं।

Credit: instagram

माही सोनी

माही सोनी शो में भैरवी का किरदार निभा रही हैं। अनुपमा भैरवी को देगी छोटी की जगह।

Credit: instagram

भैरवी को गोद लेगी अनुपमा

अनुपमा में भैरवी की एंट्री हो गई है। भरैवी के पिता की मौत हो गई है। अनुपमा बनेगी साहरा।

Credit: instagram

माया चलेगी चाल

माया अनुपमा और अनुज को मिलने से रोकेगी। वो अनुज को अपने साथ एक कमरे में लॉक कर देगी।

Credit: instagram

अधूरा रह जाएगा अनुज का प्यार

Credit: instagram

अनुपमा में आएगा धांसू ट्विस्ट

मां कांता देगी भरोसा

अनुज के वापस नहीं आने पर मां फिर बनेगी उसकी साहरा। वो अनुपमा को आगे बढ़ने का हौसला देगी।

Credit: instagram

अमन महेश्वरी

बड़े अच्छे लगते हैं फेम अमन महेश्वरी जल्द अनुपमा में एंट्री करने वाले हैं। एक्टर निगेटिव रोल प्ले करेंगे।

Credit: instagram

अपरा मेहता

अपरा मेहता अनुपमा में डांस गुरु का किरदार निभाएंगी। वो अनुपमा की डांस एकडेमी को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाएगी।

Credit: instagram

वनराज की नहीं होगी अनुपमा

वनराज चाहता है कि अनुपमा उसके परिवार और बच्चों को संभाले। लेकिन ऐसा नहीं होगा। अनुपमा अपनी डांस एकडेमी चलाएगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM 5 TWISTS: पाखी ने छोड़ा चव्हाण निवास, उजड़ी विराट की दुनिया

ऐसी और स्टोरीज देखें