अनुपमा के साथ इन कलाकारों की चली कोल्ड वॉर, सेट पर होती है तू-तू मैं मैं

Sep 14, 2023

Khushboo Dogra

सुधांशु पांडे

इस लिस्ट में पहला नाम सुधांशु पांडे का है। कहा जाता है की रुपाली और एक्टर के बीच बात नहीं होती है।

Credit: Instagram

पारस कालनावत

शो छोड़ने के बाद पारस ने बताया था की रुपाली ने उन्हें सीरियल के दौरान सपोर्ट नहीं किया है।

Credit: Instagram

मुस्कान बामने

हाल ही में खबर आए की एक्ट्रेस मुस्कान बामने और रुपाली एक दूसरे को सेट पर नजरअंदाज करते हैं।

Credit: Instagram

निधि शाह

रिपोर्ट्स के मुताबिक किंजल का किरदार निभा रही निधि शाह की भी रुपाली संग कोल्ड वॉर चल रही है।

Credit: Instagram

अनघा भोसले

सीरियल के सेट पर अनघा भोसले और रुपाली के बीच भी कुछ खास बातचीत नहीं थी।

Credit: Instagram

मदालसा शर्मा

क्यूंकि मदालसा को कई बार सुधांशु के लिए अच्छे बयान देते हुए देखा गया, जिसके चलते रुपाली उनसे खफा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शाहरुख खान का खुमार उतार फेंकेगी भाईजान की ये फिल्में, नहीं हो रहा इंतजार​

ऐसी और स्टोरीज देखें