Sep 14, 2023
Khushboo Dograइस लिस्ट में पहला नाम सुधांशु पांडे का है। कहा जाता है की रुपाली और एक्टर के बीच बात नहीं होती है।
Credit: Instagram
शो छोड़ने के बाद पारस ने बताया था की रुपाली ने उन्हें सीरियल के दौरान सपोर्ट नहीं किया है।
Credit: Instagram
हाल ही में खबर आए की एक्ट्रेस मुस्कान बामने और रुपाली एक दूसरे को सेट पर नजरअंदाज करते हैं।
Credit: Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक किंजल का किरदार निभा रही निधि शाह की भी रुपाली संग कोल्ड वॉर चल रही है।
Credit: Instagram
सीरियल के सेट पर अनघा भोसले और रुपाली के बीच भी कुछ खास बातचीत नहीं थी।
Credit: Instagram
क्यूंकि मदालसा को कई बार सुधांशु के लिए अच्छे बयान देते हुए देखा गया, जिसके चलते रुपाली उनसे खफा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स