Anupama Spoiler: समर के बच्चे को कोख में रख विधवा होगी डिंपी, अनुज-मालती होंगे जुदा

Khushboo Dogra

Sep 23, 2023

मालती देवी ने बताया सच

मालती देवी बताएगी की उसने कला के खातिर अपनी ममता यानी अनुज को छोड़ दिया था।

Credit: Instagram

सच सुन अनुज को हुए दुख

अनुज मालती देवी का ये सच सुन टूट जाएगा और मां का दर्जा नहीं देगा।

Credit: Instagram

मालती देवी को समझाएगी अनुपमा

अनुपमा मालती देवी को कहेगी की अनुज का गुस्सा जायज है, सपनो के खातिर बच्चे को छोड़ना गलत है।

Credit: Instagram

फूट-फूट कर रोएगा अनुज

इस ड्रामे के बाद अनुज अपने कमरे में चला जाता है जहां वो छोटी अनु को गले लगाकर खूब रोता है।

Credit: Instagram

डिंपी बनेगी मां

डिंपी सभी घरवालों को बताएगी की वो मां बनने वाली है, जिसे सुन सब खुश हो जाते हैं।

Credit: Instagram

अनुपमा पड़ी धर्म संकट में

अनुज अनुपमा से कहेगा की घर में या तो मालती देवी रहेगी या मैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धर्म के लिए इन स्टार्स ने छोड़ी बॉलीवुड की शानोशौकत, अब जी रही हैं आम जिंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें