Apr 6, 2023
अनुपमा के नए एपिसोड में तूफान आने वाला है। अनुपमा के साथ साथ कई लोगों की जिंदगियां बदल जाएगी।
Credit: Anupamaa
लोग अनुपमा पर सवाल उठाएंगे कि उसकी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। वह फिर से अकेली हो गई।
Credit: Anupamaa
लोगों के ताने सुनकर अनुपमा चुप नहीं बैठने वाली है। वह सभी को मुंह तोड़ जवाब देगी और जिंदगी की नई शुरुआत करेगी।
Credit: Anupamaa
वहीं माया अनुज से मिलने उसके दोस्त के घर जाएगी। अनुज माया को देखकर हैरान रह जाएगा और छोटी से मिलने की जिद करेगा।
Credit: Anupamaa
माया मौके का फायदा उठाकर अनुज के नजदीक जाना चाहती है। इसके लिए वह छोटी का सहारा लेगी।
Credit: Anupamaa
अनुज अनुपमा को अलग होता देख बरखा कपाड़िया हाउस पर कब्जा कर लेगी और मालकिन बन बैठ जाएगी।
Credit: Anupamaa
अनुपमा छोटी से बात करने के लिए माया को फोन मिलाएगी,लेकिन माया दोनों को बात नहीं करने देगी।
Credit: Anupamaa
वहीं शाह हाउस में वनराज को नई नौकरी मिल जाएगी। जिससे सारा परिवार खुश होगा।
Credit: Anupamaa
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स