Anupama Spoiler: कपाड़िया हाउस पर कब्जा करेगी बरखा, करवट लेगी अनुपमा की जिंदगी

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 6, 2023

अनुपमा में आने वाला है तूफान

अनुपमा के नए एपिसोड में तूफान आने वाला है। अनुपमा के साथ साथ कई लोगों की जिंदगियां बदल जाएगी।

Credit: Anupamaa

अनुपमा पर उठेंगे सवाल

लोग अनुपमा पर सवाल उठाएंगे कि उसकी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। वह फिर से अकेली हो गई।

Credit: Anupamaa

अनुपमा नहीं बैठेगी चुप

लोगों के ताने सुनकर अनुपमा चुप नहीं बैठने वाली है। वह सभी को मुंह तोड़ जवाब देगी और जिंदगी की नई शुरुआत करेगी।

Credit: Anupamaa

माया जाएगी अनुज के पास

वहीं माया अनुज से मिलने उसके दोस्त के घर जाएगी। अनुज माया को देखकर हैरान रह जाएगा और छोटी से मिलने की जिद करेगा।

Credit: Anupamaa

मौके का फायदा उठाएगी माया

माया मौके का फायदा उठाकर अनुज के नजदीक जाना चाहती है। इसके लिए वह छोटी का सहारा लेगी।

Credit: Anupamaa

कपाड़िया हाउस पर होगा कब्जा

अनुज अनुपमा को अलग होता देख बरखा कपाड़िया हाउस पर कब्जा कर लेगी और मालकिन बन बैठ जाएगी।

Credit: Anupamaa

अनुपमा छोटी से करेगी बात

अनुपमा छोटी से बात करने के लिए माया को फोन मिलाएगी,लेकिन माया दोनों को बात नहीं करने देगी।

Credit: Anupamaa

वनराज करेगा नई नौकरी

वहीं शाह हाउस में वनराज को नई नौकरी मिल जाएगी। जिससे सारा परिवार खुश होगा।

Credit: Anupamaa

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH Spoiler: अभिमन्यु से माफी मांगेगी अक्षरा, आरोही के कान भरेगी सुरेखा

ऐसी और स्टोरीज देखें