Jun 6, 2024
बा अनुपमा को ताने देते देख देविका उनको खरी खोटी सुनाती है, ऐसे में वनराज यह देख आग बबूला हो जाता है।
Credit: Instagram
श्रुति अनुज और अनुपमा का रोमांस देख जल भुन जाएगी। ऐसे में वह अनुज से वादा लेगी की वो अनु से दूर रहे।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की वनराज अपने किसी दोस्त से एक लड़की का पता मांगेगा, जो टीटू से जुड़ी है।
वनराज को फोन पर बात करता देख काव्या अनुपमा को उसका पूरा प्लान बताएगी।
सीरियल में देखने को मिलेगा की आखरी मौके पर वनराज टीटू और डिंपी की शादी नहीं होने देगा।
टीटू की गर्लफ्रेंड से मिलने जा रही अनुपमा और देविका पर एक पागल शख्स हमला कर देता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स