May 9, 2024

​अनुपमा के हाथ से चांटा खाकर पटरी पर आए ये किरदार, अब जपते हैं अनु-अनु नाम​​

Khushboo Dogra

काव्या

काव्या की घर तुड़वाने वाले षड्यंत्र का पता लगने पर अनुपमा ने रहम ना करते हुए थप्पड़ मारा।

Credit: Instagram

डींपी

सीरियल अनुपमा में डींपी भी अपनी काली करतूतों के कारण चांटा खा चुकी है।

Credit: Instagram

माया

अनुज को छीनने पर माया की चांटा मार अनुपमा ने उसकी अक्कल ठिकाने लगा दी थी।

Credit: Instagram

अनुपमा में आएंगे ये ट्विस्ट और टर्न्स

स्टार प्लस के सीरियल में अनुपमा अब वह बिजनेसवूमेन बनेगी और अमेरिका की अमीरजादी बनेगी।

Credit: Instagram

पाखी

बेटी पाखी की हरकतों को देख अनुपमा ने कई बार उसे चांटे मारे हालांकि वह काभी नहीं सुधरी।

Credit: Instagram

तोषू

सीरियल में तोषू ने अब तक के सबसे ज्यादा थप्पड़ खाएं हैं। हालांकि एक्टर ने हाल ही में शो को छोड़ने का एलान कर दिया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 9 बॉलीवुड हॉरर फिल्में जो आपकी नींद उड़ा देंगी

ऐसी और स्टोरीज देखें