Aug 24, 2023
अधिक झूठी सचाई दिखाकर पाखी की आंखो में महान बनने की कोशिश करेगा।
Credit: Instagram
अधिक के झूठे प्यार में फंसकर पाखी अपना प्रोजेक्ट उसे दे देगी।
पाखी इस फैसले को सुन और अधिक के ढोंग को देख अनुपमा गुस्से में चिला पड़ेगी।
रोमिल के पॉकेट से सिगरेट और लाइटर गिर जाता है, जिसे देख अनुपमा उसे समझाएगी।
बा डिंपी से उसके हिस्से की सफाई करवाएगी, ऐसे में समर उससे नाश्ता मांगेगा जिसके चलते दोनों के बीच बहस हो जाएगी।
डिंपी काम से थक जाने के बाद किचन में जाकर बा के बनाए हुए ढोकले खा लेती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स