Jul 10, 2024
अनुपमा सीरियल कुंडली भाग्य को भी टीआरपी में अब कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आएगा।
Credit: instagram
सीरियल परिनीति की इस हफ्ते की टीआरपी काफी अच्छी आई है ऐसे में अनुपमा की लीप से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी।
सीरियल झनक की टीआरपी को अनुपमा की नई कहानी टक्कर दे सकती है।
सीरियल गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद अभी अनुपमा को टक्कर नहीं दे पा रहा है।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है भी टीआरपी के लिए एडी चोटी का जोर लगाएगा।
आने वाले एपिसोड में अनुपमा वृद्ध आश्रम चलाएगी और अनुज उसके प्यार में पागलखाने चला जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स