Anupama 5 Twists: अनुपमा की मां ही लगाएगी उसकी खुशियों को ग्रहण, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

टाइम्स नाउ नवभारत

May 2, 2023

​अनुज के वापस आने की खुशी​

​अनुपमा अनुज के आने की बात सुनकर बहुत खुश है। वह अनुज से मिलने के लिए बेताब नजर आ रही है।​

Credit: anupama

​शाह परिवार में हंगामा ​

शाह परिवार में डिंपी और समर की शादी को लेकर हंगामा होने वाला है। जहां वनराज बा इस शादी के खिलाफ हैं, वहीं अनुपमा दोनों की शादी कराना चाहती है।

Credit: anupama

डिंपी ने मांगी माफी

डिंपी अनुपमा से अपने बुरे बर्ताव को लेकर माफी मांगती है और अनुपमा के पैर छूती है।

Credit: anupama

​बा का प्लान हुआ फेल​

​बा अनुपमा को घर वापस लाना चाहती थी और डिंपी समर की शादी रोकना चाहती थी लेकिन अनुज के आने से बा का सारा प्लान फेल हो गया।​

Credit: anupama

​काव्या ने ली वनराज की क्लास​

​काव्या वनराज और बा के बर्ताव से परेशान हो चुकी है। वह वनराज को डांट लगाती और कहती है बा और तुम दोनों एक जैसे हो, सबका बुरा चाहते हो।​

Credit: anupama

​माया का हुआ बुरा हाल ​

​अनुज के अहमदाबाद जाने की बात सुनकर माया परेशान हो जाती है। वह अनुज को वापस नहीं जाने देना चाहती।​

Credit: anupama

​अनुपमा की मां को आया सपना​

अनुपमा की मां को सपना आता है कि अनुज दोबारा अनुपमा की जिंदगी बर्बाद कर देगा और चला जाएगा । इस बात से अनुपमा को मां परेशान हो जाती है।​

Credit: anupama

​अनुज से नहीं मिलने देगी मां

आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की मां परेशान हो जाती है। वह नहीं चाहती की अनुपमा फिर से वही दर्द झेले।​

Credit: anupama

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आलिया भट्ट से दुश्मनी रखते हैं ये 5 बॉलीवुड सितारे, बताई सच्चाई

ऐसी और स्टोरीज देखें