अनुपमा का जीना दुश्वार कर चुके हैं ये कलाकार, अब खुद की बेटी करेगी जीवन तबाह

TNN Entertainment Desk

Jul 9, 2023

वनराज

इस लिस्ट में पहला नाम वनराज का है, जो अनुपमा के जीवन में तबाही लेकर आता था।

Credit: Instagram

काव्या

सीरियल के शुरुआत में काव्या ने अनुपमा के पति वनराज संग अफेयर किया था और उससे शादी भी की थी।

Credit: Instagram

बा

बा ने ही अपनी बेवकूफी के कारण अनुपमा और अनुज का घर तोडा था।

Credit: Instagram

पाखी

पाखी भी एक समय में अपनी मां अनुपमा को काफी परेशान करती थी।

Credit: Instagram

बरखा

बरखा भी अनुपमा की जिंदगी को मुश्किल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।

Credit: Instagram

माया

माया ने अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी में आग लगा दी थी साथ में उसका पति और बेटी को भी छीन लिया था।

Credit: Instagram

छोटी अनु

सीरियल के आने वाले एपिसोड में छोटी अनु अनुपमा को माया की मौत का जिम्मेदार ठहराएगी।

Credit: Instagram

डिंपल

डिंपल भी आने वाले एपिसोड में बरखा संग अनुपमा का जीना मुहाल कर देगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खाना बनाने में फिसड्डी हैं ये बॉलीवुड बालाएं, लेकिन मेकअप करने में हैं एक नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें