Dec 7, 2023

BY: Khushboo Dogra

Anupama Maha Twist: अनुपमा के हत्थे चढ़ेंगे वनराज-पाखी, डिंपी बनेगी दुल्हनिया

पाखी करेगी बतमीजी

पाखी अनुज को बेज्जत करते हुए उसे 'जोरू का गुलाम' कहकर बुलाएगी।

Credit: Instagram

अनुज को आया गुस्सा

अनुज को पाखी की बात सुन गुस्सा आ जाता है और उसे खरी खोटी सुनाता है।

Credit: Instagram

वनराज मारेगा थप्पड़

वनराज टीटू को डिंपी के करीब देख उसे थप्पड़ मारेगा।

Credit: Instagram

पाखी ने छोड़ा घर

पाखी वनराज को बताएगी की कपाड़िया हाउस में क्या हो रहा है, ऐसे में वो घर छोड़कर चली जाएगी।

Credit: Instagram

डिंपी-टीटू में बढ़ेगी नजदकियां

डिंपी और टीटू की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में दोनों जल्द शादी कर सकते हैं।

Credit: Instagram

अनुज-अनुपमा का होगा तलाक

कहा जा रहा है की अनुज और अनुपमा जल्द ही एक दूजे से तलाक लेंगे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां-बाप की दहलीज नहीं त्यागते ये स्टार्स, खूब पैसा होने के बाद भी नहीं रहते अकेले

ऐसी और स्टोरीज देखें