ANUPAMA 7 TWIST : शादी में पहुँची डिम्पी की मां,पाखी करेगी माया का पर्दाफाश

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 5, 2023

​फूलों से किया स्वागत ​

अनुपमा समर की बारात लेकर अनुज के घर जाती हैं जहां पर अनुज अनुपमा का फूलों से स्वागत करता है।

Credit: Star-Plus

​माया को लगेगी मिर्ची ​

अनुज अनुपमा का पूरा ख्याल रखता है और शादी में उसी के आस-पास रहता है, यह देखकर माया को मिर्ची लगती है।

Credit: Star-Plus

​वनराज को हुई खुशी ​

काव्या के मां बनने की खबर सुनकर वनराज खुश हो जाता है वह काव्या से कहता है कि तुम मेरी ज़िंदगी में वापस आ जाओ।

Credit: Star-Plus

​डिम्पी-समर की वरमाला ​

डिम्पी और समर की वरमाला होती है जहां सभी अपनी शादी के पल को याद करते हैं।

Credit: Star-Plus

​बा को दिखी अनजान औरत ​

बा को शादी में दो अनजान औरतें दिखती हैं बा को लगता है कि वह शादी में चोरी करने आई हैं।

Credit: Star-Plus

​मिलेगी डिम्पी की मां ​

जैसे ही वे दोनों सामने आती हैं तो पता चलता है कि उनमें से एक डिम्पी की मां है। डिम्पी अपनी मां को पहचान लेती है और शादी में देखकर खुश हो जाती है।

Credit: Star-Plus

​माया के खिलाफ सबूत ​

माया के खिलाफ सबूत वहीं पाखी माया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने मुंबई पहुँच जाती है। वह माया की झूठी बीमारी के बारे में सबको बताना चाहती है।

Credit: Star-Plus

​अनुज रुकेगा अहमदाबाद ​

अनुज अहमदाबाद रुकने का फैसला करता है वह माया को कहता है कि जब तक अनुपमा अमेरिका नहीं चली जाती वह अहमदाबाद ही रहेगा।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैमरे पर किस करने से परहेज करते हैं ये सितारें, नाम जान उड़े जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें