Apr 11, 2023
सीरियल में अनुज और अनुपमा अलग हो गए हैं वहीं अब वनराज, अनुपमा को फिर से पाने की कोशिश कर रहा है। तो वहीं डिंपी अब अनुपमा के खिलाफ नई-नई साजिश रच रही है। जानें जल्द ही शो में आने वाले 6 बड़े ट्विस्ट
Credit: instagram
अपकमिंग एपिसोड में हम वनराज को अनुपमा की जिंदगी में बार-बार दखल देते देखेंगे। वहीं माया ने अनुज को अपने मायाजाल में फंसा रखा है। ऐसे में अनुज और अनुपमा में दूरियां बढ़ती जा रही हैं। क्या दोनों, वनराज और माया की चालें समझ पाएंगे।
Credit: instagram
अनुपमा शो में एक नई एंट्री होने वाली है। नया किरदार अनुपमा की जिंदगी में एंट्री मारेगा। यह कोई और नहीं चाइल्ड आर्टिस्ट माही सोनी हैं। माही सोनी शो में एक सब्जी वाले की बेटी बनेगी, जो डांस के प्रति बेहद ही जुझारू है।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि समर और अनुपमा के बीच डिंपल दरार बनने वाली है। क्योंकि डिंपल को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है कि अनुपमा और तोषू डांस एकेडमी में ज्यादा दखल दे रहे हैं।
Credit: instagram
डिंपल अनुपमा के खिलाफ हो जाएगी है क्योंकि वो डांस अकादमी में उसकी वापसी के बारे में असुरक्षित महसूस कर रही है और अनु के खिलाफ बुरी योजना बनाने के लिए माया से मिल सकती है!
Credit: instagram
अनुपमा अपनी डांस अकेडमी डिंपल और समर को सौंपने का फैसला कर लेगी। जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा सबसे अलग अपनी नई डांस अकेडमी शुरू करेगी!
Credit: instagram
जल्द ही कहानी में अब अनुज को अनुपमा के पास वापस जाने का मन करेगा। अनुज और अनु का पुनर्मिलन होगा! क्योंकि आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज को अपनी गलती का एहसास हो रहा है और अनु को बहुत याद कर रहा है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More