​ANUPAMA 7 TWIST : माया अनुज को साथ देखकर अनुपमा का हुआ बुरा हाल, कहानी लेगी नया मोड़ ​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 18, 2023

​माया अनुज आए शाह हाउस ​

अनुज और माया समर की शादी में आ चुके हैं, दोनों एक परिवार की तरह शादी में आए हैं।

Credit: Star-Plus

​माया अनुज को देखकर बिखरा सबका हाल ​

माया और अनुज को साथ देखकर सबका मुँह उतर जाता है।सभी शादी में उदास नज़र आते हैं

Credit: Star-Plus

​अनुपमा का टूटा दिल ​

अनुज और माया दोनों को एक साथ पूजा में शामिल होते हैं, दोनों को साथ देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है।

Credit: Star-Plus

​किंजल पाखी को आया गुस्सा ​

अनुज और माया को देखकर किंजल पाखी डिम्पी को दोष देती है दोनों डिम्पी से कहती हैं कि तुम्हें अनुज को बुलाने की क्या जरूरत थी।

Credit: Star-Plus

​बा ने दिया ताना ​

बा अनुज माया को साथ में देखकर ताना देने का कोई मौका नहीं छोड़ती, वह माया से कहती है कि तुम दोनों ने शादी कर ली या ऐसे ही घूम रहे हो।

Credit: Star-Plus

​अनुज अनुपमा में होगी टक्कर ​

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फूल लेने जाती है तभी वह फिसलकर गिर जाती है तभी अनुज अनुपमा को सम्भालता है। दोनों एक दूसरे एक नज़दीक आ जाते हैं।

Credit: Star-Plus

​माया ने लिया बीमारी का बहाना​

माया अपनी बीमारी का बहाना लेकर अनुज के क़रीब जाने की कोशिश कर रही है, जैसे ही अनुज अनुपमा की तरफ़ जाता है माया अपने आप को बीमार दिखाने का नाटक करती है।

Credit: Star-Plus

​कमरे में छिपकर रोई अनुपमा ​

अनुज माया को क़रीब देखकर अनुपमा बुरी तरह से टूट जाती है वह सबसे छिपकर कमरे में रोने लगती है।

Credit: Star-Plus

​काव्या ने सम्भाली अनुपमा ​

तभी काव्या वहाँ पहुँच जाती है और अनुपमा को सम्भालती है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि काव्या भी कोई राज छुपा रही है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दीपिका से देबीना तक, इन 7 एक्ट्रेसेस ने झेला बच्चा खोने का दुख

ऐसी और स्टोरीज देखें