टाइम्स नाउ नवभारत
May 18, 2023
अनुज और माया समर की शादी में आ चुके हैं, दोनों एक परिवार की तरह शादी में आए हैं।
Credit: Star-Plus
माया और अनुज को साथ देखकर सबका मुँह उतर जाता है।सभी शादी में उदास नज़र आते हैं
Credit: Star-Plus
अनुज और माया दोनों को एक साथ पूजा में शामिल होते हैं, दोनों को साथ देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है।
Credit: Star-Plus
अनुज और माया को देखकर किंजल पाखी डिम्पी को दोष देती है दोनों डिम्पी से कहती हैं कि तुम्हें अनुज को बुलाने की क्या जरूरत थी।
Credit: Star-Plus
बा अनुज माया को साथ में देखकर ताना देने का कोई मौका नहीं छोड़ती, वह माया से कहती है कि तुम दोनों ने शादी कर ली या ऐसे ही घूम रहे हो।
Credit: Star-Plus
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फूल लेने जाती है तभी वह फिसलकर गिर जाती है तभी अनुज अनुपमा को सम्भालता है। दोनों एक दूसरे एक नज़दीक आ जाते हैं।
Credit: Star-Plus
माया अपनी बीमारी का बहाना लेकर अनुज के क़रीब जाने की कोशिश कर रही है, जैसे ही अनुज अनुपमा की तरफ़ जाता है माया अपने आप को बीमार दिखाने का नाटक करती है।
Credit: Star-Plus
अनुज माया को क़रीब देखकर अनुपमा बुरी तरह से टूट जाती है वह सबसे छिपकर कमरे में रोने लगती है।
Credit: Star-Plus
तभी काव्या वहाँ पहुँच जाती है और अनुपमा को सम्भालती है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि काव्या भी कोई राज छुपा रही है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स