Aug 26, 2023
शाह हाउस में सभी की हालत बेहद खराब हो जाएगी और बा अकेले संभालने में घबरा जाएगी।
Credit: Instagram
सभी को एक साथ बीमार देख अनुपमा सब संभाल रही होती है, तभी परी तेज-तेज रोने लगती है और डिंपी उसे चुप कराने लगती है।
बरखा रोमिल को बेज्जत करेगी, जिसका जवाब में वो भी शांत नहीं रहेगा और बरखा को खरी खोटी सुनाएगा।
बहस बाजि के बीच बरखा जैसे ही रोमिल पर हाथ उठाने वाली होती है, वहां अनुपमा उसे रोल लेती है।
काव्या का पैर पानी की वजह से फिसल जाएगा , जिससे उसके बच्चे को खतरा हो जाएगा।
सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया की अनुपमा से दुश्मनी मोल लेने के बाद गुरु मां गरीब हो जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स