archana vashisht
Jun 9, 2024
वनराज बेशक अनुपमा का दुश्मन है लेकिन उसका किरदार बेहद अहम है शो में। सुधांशु ने शो में अपना अलग लेवल सेट किया है अब उनके मुकाबले का कोई नहीं आ सकता।
Credit: Instagram
अनुज का किरदार दूसरा सबसे जरूरी है, अनुपमा के बिना जैसे शो नहीं है वैसे ही अनुज के बिना शो नहीं है।
Credit: Instagram
इन दिनों शो में डिम्पी की शादी का माहौल बना हुआ है। डिम्पी अब सभी को पसंद आने लगी है।
Credit: Instagram
बा अनुपमा शो को मजेदार बना रही है। वह बेशक कम डायलॉग बोलती हैं लेकिन उनका किरदार ठोस है।
Credit: Instagram
इन दिनों श्रुति अनुपमा की नई दुश्मन बनी हुई है। वह शो को मजेदार बना रही है, आगे श्रुति शो में अहम किरदार करती नजर आ सकती है।
Credit: Instagram
अनुपमा की तरफदारी करने वाली बापूजी शो को मजेदार बनाए हुए हैं।
Credit: Instagram
यह तो कहने की कोई बात ही नहीं अनुपमा ही अनुपमा की रीड़ की हड्डी है। ज्यादा दिनों तक उन्हें स्क्रीन से दूर नहीं रख सकते।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स