Mar 18, 2023

अनुपमा को अनुज के सामने प्रपोज करेगा वनराज, आएंगे 3 बड़े Twist

Medha Chawla

हद से ज्यादा गलतफहमी

सीरियल अनुज और अनुपमा के बीच बदसूरत लड़ाई के इर्द-गिर्द घूम रहा है। ऐसा लगता है कि अनुज और अनुपमा के बीच गलतफहमी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए वो अनुपमा को छोड़ना चाहता है।

Credit: instagram

दांव पर लगी शादी

अनुपमा को टूटा हुआ महसूस होगा क्योंकि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि अनुज उसे जाने के लिए कहेगा। वहीं वनराज और बा को इसका पता चल जाएगा और वे नया गेम प्लान रचेंगे।

Credit: instagram

26 साल का प्यार होगा खत्म!

अनुज कॉलेज के दिनों से अनुपमा को प्यार करता रहा है। लेकिन अब एक झटके में 26 साल का प्यार खत्म हो जाएगा। वहीं वनराज और बा अनुपमा की कीमत जानते हैं और इसलिए वो उसे शाह हाउस लाना चाहेंगे।

Credit: instagram

अनुपमा को प्रपोज

काव्या से शादी करना वनराज की सबसे बड़ी गलती लगती है। भले ही वनराज, काव्या से शादी कर चुका है, फिर भी वो अनुपमा को अपनी लाइफ में वापस आने के लिए प्रपोज करेगा।

Credit: instagram

अनुपमा का फैसला

वनराज के इस एक्शन पर अनुज कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा, जिससे अनुपमा को गहरा दुख होगा। अनुपमा अब अपना फैसला तय करती नजर आएगी।

Credit: instagram

वनराज से नाराज काव्या

क्या वनराज, अनुज और अनुपमा के सेपरेशन का कारण बनेगा? हालांकि वनराज की इस हरकत से काव्या बहुत आगबबूला होगी। क्या वो, वनराज को आगे बढ़ने देगी?

Credit: instagram

छोटी अनु को खल रही कमी

इधर अनुज-अनुपमा से दूर होकर छोटी अनु भी बहुत परेशान है। वो बहुद दुखी रहने लगी है और ये बात माया को परेशान कर रही है कि कैसे वो अपनी बेटी की खुशियां वापस लाए।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: टीवी की इन बहूओं का मोटापे की वजह से उड़ा मजाक, लोग मारते थे ताना