Sep 12, 2024

Anupama: TRP के लिए राजन शाही ने पकड़े पुराने किरदारों के पाँव, वापसी कराकर छापेंगे करोड़ों

Swati Mishra

​तस्नीम शेख

तस्नीम शेख ने अनुपमा सीरियल में राखी सावंत का रोल अदा किया था। इस हसीना की वापिस से शो में धमाल मच जाएगा।

Credit: Instagram

एकता सरैया मेहता

एकता सरैया मेहता अनुपमा शो में डॉली का किरदार निभाती हैं। अभी हाल ही में मेकर्स ने शो में इनकी वापसी कराई है।

Credit: Instagram

मदालसा शर्मा

मदालसा शर्मा, अनुपमा शो में काव्या की भूमिका निभाती थीं। लेकीन इस समय वह शो में नजर नहीं आ रही है। लेकीन इनकी वापसी से TRP में उछाल आ सकता है।

Credit: Instagram

​अश्लेषा सावंत

अनुपमा शो में अश्लेषा सावंत, बरखा की भूमिका निभाती थीं। इनकी वापसी भी सीरीयल में नया रोमांच ला सकती है।

Credit: Instagram

रोहित बख्श

अनुपमा में जल्द रोहित बख्श की भी वापसी होने वाली है। अभिनेता शो में अनुज के भाई अंकुश की भूमिका निभाते है।

Credit: Instagram

सुधांशु पांडे

अनुपमा मएब वनराज शाह का रोल अदा करने वाले सुधांशु पांडे ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया है। लेकीन इनकी दुबारा वापसी से तहलका मच जाएगा।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: लाइफ में एक बार जरूर देखें राजकुमार राव की ये 7 फिल्में, चौथे नंबर वाली है बेस्ट