​ANUPAMA 7 TWIST : डिम्पी-समर की बगावत से जल जाएगा शाह परिवार, बरखा ने थामी अनुपमा की झोली ​

archana vashisht

Aug 7, 2023

रोमिल ने की बदतमीजी

कपाड़िया हाउस में रोमिल खाने के समय घरवालों से बदतमजी करता है। वह अनुपमा को उल्टा जवाब देता है।

Credit: Star-Plus

अनुज ने किया अंकुश को सावधान

रोमिल का बुरा बर्ताव देखकर अनुज अंकुश से कहता है कि यह गलत बात है उसे समझाओ नहीं तो अच्छा नहीं होगा।

Credit: Star-Plus

बरखा ने थामी अनु की झोली

बरखा रोमिल के आने से बेहद परेशान है वह रोते हुए अनुपमा के पास जाती है और अपने दिल की बात कहती है।

Credit: Star-Plus

बरखा को समझाएगी अनुपमा

अनुपमा बरखा को समझाते हुए कहती है कि रोमिल एक बच्चा है अगर उसने कोई गलत कदम उठा लिया तो तुम कभी अपने आप को माफ नहीं कर पाओगी।

Credit: Star-Plus

कार लेकर आए डिम्पी-समर

डिम्पी और समर एक नई कार खरीदकर लाते हैं, जिसे देख शाह परिवार हैरान हो जाता है और दोनों को धमकाने लगता है कि तुमने मालती देवी से कार क्यों ली।

Credit: Star-Plus

तोषु ने लगाई लताड़

तोषु समर को डाँट लगाता है लेकिन तभी डिम्पी बीच में आ जाती है । इसके बाद शाह हाउस में जमकर बहस होती है।

Credit: Star-Plus

समर हुआ शाह हाउस के खिलाफ

वनराज समर को समझाते हुए कहता है कि मालती देवी तुम्हें ख़रीदना चाहती है और तुम दोनों उसके इशारे पर नाच रहे हो लेकिन समर अपने पापा की एक भी बात नहीं सुनता।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल को देख खा जाएंगे धोखा, देखें कुदरत का करिश्मा

ऐसी और स्टोरीज देखें