Mar 20, 2023

​विधवा होगी Anupama? पाखी की प्रेग्नेंसी सहित TV Serial में आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट​

Shivangi Chauhan

कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न

छोटी अनु जब से अनुज और अनुपमा को छोड़कर गई है तब से दोनों की हालत काफी खराब हो गई है। अब अनुपमा सीरियल की कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे।

Credit: instagram

Twist 1: डिप्रेशन में जाएगा अनुज

अनुज अब धीरे-धीरे करके अनुपमा से नफरत करने लगा है। ये नफरत इस हद तक बढ़ती जा रही है कि अनुज डिप्रेशन में चला जाएगा। ऐसे में कयास हैं कि वो आत्महत्या जैसा गलत कदम उठा सकता है।

Credit: instagram

Twist 2: होली पर वेडिंग ट्रैक

आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देविका और धीरज शादी करने वाले हैं। होली पर अनुपमा की करीबी दोस्त देविका ने शादी करने का प्लान किया है। ये शादी का ट्रैक काफी अलग होने वाला है।

Credit: instagram

​Twist 3: पाखी की प्रेग्नेंसी!​

अनुपमा के घर में कुछ खुशियां भी आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अनुपमा की बेटी पाखी जल्द ही प्रेग्नेंसी की खबर देगी। पाखी अब अधिक के पहले बच्चे के साथ गर्भवती होने वाली है!

Credit: instagram

Twist 4: काव्या की प्रेग्नेंसी

काव्या भी आने वाले वक्त में घोषणा करेगी कि वह मां बनने वाली है। ये सुनकर पूरा परिवार खुशी से झूम उठेगा। काव्या इमोशनल हो जाएगी क्योंकि उसने अपने जीवन में उम्मीद खो दी थी।

Credit: instagram

​Twist 5: छोटी अनु की मानव तस्करी!​

चौंकाने वाली बात यह है कि माया छोटी, अनु को मानव तस्करी के हाथों बेचने की योजना बना रही है। इसलिए ये बड़ी खबर अब अनुज और अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है।

Credit: instagram

हाई इंटेंसिटी ट्विस्ट

इस तरह से अनुपमा के आगामी एपिसोड में कहानी में कई हाई इंटेंसिटी ट्विस्ट आएंगे। क्योंकि मेकर्स इस सास-बहू ड्रामा को हमेशा एंटरटेनिंग रखना चाहते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: डर के मारे बालकनी में नहीं दिखेंगे सलमान, कितना सुरक्षित है 'भाईजान का घर'?