May 8, 2024
अनुपमा के नए प्रोमो में देखने को मिला की वह कूकींग प्रतयोगिता जीतने के बाद अमेरिका में बिजनेस करेगी।
Credit: Instagram
अनुपमा को अपने पैरों पर खड़ा देख अनुज के मन में फिर प्यार की लहर दौड़ उठेगी।
अनुपमा का बेटा तोषू हर बार की तरह इस बार अपनी माँ की कामयाबी में हिस्सा मांगने आता है।
अनुपमा को बिजनेसवूमेन बनता देख वनराज के दिल पर सांप लोट जाते हैं।
अनुपमा को विनर देख आध्या को एहसास होगा की उसकी माँ कभी गलत नहीं थी और आज भी इसके मन में प्यार बसा है।
ऐसा दिखाया गया की अनुपमा की सफलता देख श्रुति जल-भुन जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स