Jul 4, 2024

अनुपमा-अनुज के मिलन से गिरेगी इन TV सीरियल पर गाज, TRP के लिए मांगनी पड़ेगी भीख​​

Khushboo Dogra

गुम है किसी के प्यार में

हाल ही में गुम है किसी के प्यार में सवि और रजत की नई जोड़ी दिखाई जा रही है। ऐसे में अनुज-अनुपमा के मिलन से फिर एक बार सीरियल को नुकसान हो सकता है।

Credit: Timesnow Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा और अरमान की दूरियाँ दिखाकर मेकर्स अपना घाटा करा रहे हैं।

Credit: Instagram

झनक

सीरियल झनक में अनिरुद्ध और झनक की प्रेम कहानी अनुपमा के आगे पानी मांगती हुई नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

शिव शक्ति

शिव शक्ति की टीआरपी भी अब अनुज और अनुपमा के मिलन के घटना तय है।

Credit: Instagram

भाग्य लक्ष्मी

सीरियल भाग्य लक्ष्मी में ऋषि और लक्ष्मी की जोड़ी भी अनुज-अनुपमा को टक्कर नहीं दे पाएगी।

Credit: Instagram

कुंडली भाग्य

अनुपमा के मेकर्स की चाल से कुंडली भाग्य की टीआरपी भी बच नहीं पाएगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साउथ के ये कपल पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी है पति-पत्नी

ऐसी और स्टोरीज देखें