टाइम्स नाउ नवभारत
May 22, 2023
शाह हाउस में समर और डिम्पी की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। आज के एपिसोड में सभी संगीत के फंक्शन की तैयारियों में व्यस्त नज़र आएँगे।
Credit: Star-Plus
अनुपमा गुरुकुल में बेहतरीन डान्स परफॉर्मन्स देती है, अनुपमा से डांस से खुश होकर गुरु मां अनुपमा की तारीफ करती है।
Credit: Star-Plus
गुरु मां अनुपमा से कहती है कि तुम्हें आज शाम को गुरुकुल में आना होगा वहीं दूसरी तरफ़ शाम को ही समर डिम्पी का संगीत फंक्शन भी है।
Credit: Star-Plus
अनुज और अनुपमा दोनों का सामना बाजार में होगा, जहां अनुज अनुपमा से बात करने की कोशिश करेगा और अनुपमा अनुज को नजरअंदाज करती रहेगी।
Credit: Star-Plus
कहानी में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को अहमदाबाद न आने की वजह बताएगा।
Credit: Star-Plus
अनुज की सारी बातें सुनकर अनुपमा का दिल पिघल जाएगा और वह अनुज को गले लगा लेगी। शो में बेहद इमोशनल ट्रैक दिखाया जाएगा।
Credit: Star-Plus
आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को बताता है कि वो किस तरह माया के जाल में फंसा हुआ है। आगे आने वाले शो में अनुपमा और अनुज दोनों मिलकर माया का खेल ख़त्म कर देंगे।
Credit: Star-Plus
शादी से पहले डिम्पी और समर के रिश्ते में खटास होती नज़र आएगी। डिम्पी समर ने नया कमरा बनाने की बात कहती है और समर डिम्पी को डांट देता है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स