​ANUPAMA BIG TWIST : अनुपमा ने लगाया अनुज को गले, मिलकर करेंगे माया का खेल तमाम ​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 22, 2023

​संगीत का फंक्शन ​

शाह हाउस में समर और डिम्पी की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। आज के एपिसोड में सभी संगीत के फंक्शन की तैयारियों में व्यस्त नज़र आएँगे।

Credit: Star-Plus

​गुरु मां ने की तारीफ​

अनुपमा गुरुकुल में बेहतरीन डान्स परफॉर्मन्स देती है, अनुपमा से डांस से खुश होकर गुरु मां अनुपमा की तारीफ करती है।

Credit: Star-Plus

​असमंजस में फंसी अनुपमा .

गुरु मां अनुपमा से कहती है कि तुम्हें आज शाम को गुरुकुल में आना होगा वहीं दूसरी तरफ़ शाम को ही समर डिम्पी का संगीत फंक्शन भी है।

Credit: Star-Plus

​अनुज से होगा सामना ​

अनुज और अनुपमा दोनों का सामना बाजार में होगा, जहां अनुज अनुपमा से बात करने की कोशिश करेगा और अनुपमा अनुज को नजरअंदाज करती रहेगी।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा को सच बताएगा अनुज ​

कहानी में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को अहमदाबाद न आने की वजह बताएगा।

Credit: Star-Plus

​अनुज को गले लगा लेगी अनुपमा​

अनुज की सारी बातें सुनकर अनुपमा का दिल पिघल जाएगा और वह अनुज को गले लगा लेगी। शो में बेहद इमोशनल ट्रैक दिखाया जाएगा।

Credit: Star-Plus

माया के ख़िलाफ़ चलेंगे चाल

आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को बताता है कि वो किस तरह माया के जाल में फंसा हुआ है। आगे आने वाले शो में अनुपमा और अनुज दोनों मिलकर माया का खेल ख़त्म कर देंगे।

Credit: Star-Plus

​डिम्पी समर में होगी बहस ​

शादी से पहले डिम्पी और समर के रिश्ते में खटास होती नज़र आएगी। डिम्पी समर ने नया कमरा बनाने की बात कहती है और समर डिम्पी को डांट देता है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bigg Boss Ott 2: सलमान खान के शो में शामिल होंगे TV की ये चहेते स्टार्स! चमकी किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें