Jan 24, 2023
सीरियल में माया की भूमिका निभा रहीं छवि पांडे ने भी अस्मी देव को बर्थडे की शुभकामनाएं थीं। छवि ने अस्मी के साथ वाली शूटिंग सेट की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है।
Credit: instagram
छोटी अनु की मां का रोल निभा रहीं रूपाली गांगुली ने भी अपने पोस्ट से खास अंदाज में अस्मी देव को विश करते हुए लिखा- 'मेरी बबली को जन्मदिन की बधाई। प्यार-प्यार और आशीर्वाद-आशीर्वाद मेरी छोटी प्यारी बच्ची..।'
Credit: instagram
छोटी अनु के पिता का रोल निभा रहे अनुज कपाड़िया यानि गौरव खन्ना ने उनके साथ वाली कई सारी फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- 'बेबी मान के साथ मान डे- हैप्पी बर्थडे छोटी'।
Credit: instagram
अनुपमा सीरियल में बरखा का रोल निभा रहीं अश्लेषा सावंत ने अस्मी देव का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। जिसमें छोटी अनु आइसक्रीम खा रही हैं और अश्लेषा उनके बर्थडे विश कर रही हैं।
Credit: instagram
अनुपमा की बेटी पाखी का रोल निभा रहीं मुस्कान बामने ने भी छोटी अनु के लिए खास पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरी क्यूटी, हम आपको बहुत प्यार करते हैं।'
Credit: instagram
छोटी अनु के भाई समर का रोल निभा रहे सागर पारेश ने अनुपमा की एक फैमिली फोटो शेयर की हैं, जिसमें अनुपमा के चारों बच्चे एकसाथ दिख रहे हैं। सागर ने लिखा- 'सबसे प्यारी लिटिल स्टार अस्मी को बर्थडे की शुभकामनाएं। बहुत प्यार और आशीर्वाद।'
Credit: instagram
अस्मी देव को बर्थडे पर अनुपमा सीरियल की पूरी स्टारकास्ट ने सरप्राइज दिया। उनकी वैनिटी को सजाया गया और खास अंदाज में बर्थडे की बेस्ट विशेज दी गई।
Credit: instagram
सीरियल के सेट पर बा, वनराज, अनुज और अनुपमा सहित सभी की मौजूदगी में अस्मी देव ने केक काटा और अपना बर्थडे एंजॉय किया।
Credit: instagram
अस्मी देव को गौरव खन्ना की रियल लाइफ वाइफ आकांक्षा चमोला ने भी बर्थडे विश किया है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!