Mar 2, 2023

Anupama 9 Mega Twists: अनुज-अनुपमा की जिंदगी में मचेगा तांडव

Rahul Sharma

माया होगी अनुज की दीवानी

माया अनुज के प्यार में इस कदर दीवानी हो जाएगी कि वो उसके साथ घर बसाने का सपना देखने लगेगी।

Credit: Anumapaa-TV-Show

माया निकालेगी अनुपमा को घर से बाहर

माया अनुपमा से परेशान हो जाएगी, जिसके बाद वो उसे घर से बाहर निकालने की प्लानिंग करने लगेगी।

Credit: Anumapaa-TV-Show

वनराज और माया मिलाएंगे हाथ

माया अनुपमा को घर से बाहर निकालने के लिए वनराज से हाथ मिलाएगी ताकि उसका काम आसानी से हो सके।

Credit: Anumapaa-TV-Show

माया के प्लान फेल करेगी काव्या

काव्या को जब माया का प्लान पता चलेगा तो वो उस पर पानी फेरने की कोशिश करेगी।

Credit: Anumapaa-TV-Show

काव्या दिखाएगी माया का असली चेहरा

शिवरात्री के मौके पर काव्या माया का असली चेहरा परिवारवालों के सामने पेश करेगी।

Credit: Anumapaa-TV-Show

माया की काली करतूत जान चौंकेगी अनुपमा

अनुपमा को जब माया की काली करतूतों के बारे में पता चलेगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Credit: Anumapaa-TV-Show

अनुज पहुंचाएगा अनुपमा को दुख

जब अनुपमा को यह पता चलेगा कि अनुज ने माया की सच्चाई उससे छुपायी है तो वो दुखी हो जाएगी।

Credit: Anumapaa-TV-Show

अनुज और अनुपमा में बढ़ जाएंगी दूरियां

अनुज और अनुपमा में गलतफहमी इस कदर बढ़ जाएगी कि दोनों के बीच में दूरियां बढ़ने लगेंगी।

Credit: Anumapaa-TV-Show

Thanks For Reading!

Next: YRKKH: आरोही नहीं अक्षरा संग रहने की मिन्नतें करेगा अभि, आएंगे 7 ट्विस्ट