Jun 9, 2024
एपिसोड में देखने को मिलेगा की श्रुति यशदीप का ब्रेनवॉश कर कहेगी की वह अनुपमा को अनुज से दूर रखें।
Credit: Instagram
अनुपमा को पाने की खातिर यशदीप श्रुति की बातों में आ जाएगा और उसकी के मुताबिक चीजें करने लगेगा।
वनराज द्वारा टीटू के खिलाफ बनाया गया प्लान अनुपमा के सामने आ जाएगा और जल्द ही कहानी में उसका खुलासा होगा।
अनुपमा को वनराज के गंदे इरादों और प्लान का पता चल जाएगा, ऐसे में वह सभी को आगाह करने की कोशिश करेगी।
गलती से अंश अनुज का नाम अनुपमा के हाथों पर लिख देगा जिसे देख अध्याय का दिल जल भुन जाएगा।
आगे देखने को मिलेगा की अनुज मन ही मन श्रुति से शादी नहीं करने का फैसला कर देगा, लेकिन यह बात जुबान पर नहीं ला पा रहा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स